भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौसर में हनुमान लोक की आधारशिला रखने के बहाने यहां चुनावी शंखनाद कर दिया। उन्होंने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर कमलनाथ को एक और चुनौती दे डाली। नए जिले में पांढुर्ना के अलावा सौसर और नंदानबाड़ी ब्लॉक भी शामिल होंगे।
सीएम शिवराज ऐसे कई जिलों का विभाजन कर बीजेपी के लिए माहौल बनाने का प्रयास कर चुके हैं। छिंदवाड़ा के समीप जाम सांवली के प्रसिद्ध और सिद्ध हनुमान मंदिर में महाकाल की तर्ज पर हनुमान लोक बनाया जा रहा है। सीएम ने जाम सांवली मंदिर में श्री हनुमान लोक की आधारशिला रखी। जाम सांवली हनुमान मंदिर और लोक का निर्माण 314 करोड़ से होगा। शिवराज ने कहा, ‘मेरे जीवन का यह अद्भुत क्षण है। भगवान श्रीराम और सीता मां के चरणों में प्रणाम कर हमने आज श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया है।