भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में कहा है कि शिवराज जी की एक ही कोशिश है कि आचार संहिता लगने तक घोषणाओं की भूल-भुलैया में मध्य प्रदेश की जनता को भटकाया जाए और उसके बाद यह कहना शुरू कर दें कि अगली सरकार में देखेंगे। ना सरकार बनेगी, ना घोषणा पूरी होगी। ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी।
इसीलिए जब सावन के दोनों महीने निकल गए तब शिवराज जी ने सावन के महीने में ₹450 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की। अब जब भाद्रपद का महीना लग गया है, तब कह रहे हैं कि गरीब बहनों को हमेशा 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि सिलेंडर कब से मिलेगा। अभी उसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करा रहे हैं। गैस सिलेंडर का कनेक्शन तो पहले से ही रजिस्टर्ड है, उसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करना आंख में धूल झोंकने के सिवा कुछ नहीं है।
शिवराज जी रजिस्ट्रेशन कराने की आपकी चालबाजी बहुत पुरानी हो गई है। प्रदेश में करीब 40 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। उन्हें आपने आज तक रोजगार नहीं दिया।
शिवराज जी अब अदाकारी और कलाकारी की राजनीति छोड़िए और वफादारी की राजनीति करते हुए मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता से अपनी 22500 झूठी घोषणाओं के लिए माफी मांगिये।
मध्य प्रदेश की बहनो, इन चुनावी मामा से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस की सरकार आएगी और सीधे ₹500 में गैस सिलेंडर देगी। कांग्रेस सौदेबाजी की नहीं, सेवा की राजनीति करती है।