भोपाल। सौसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय चौरे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली थी । उसे समय यह संभावना जताई जा रही थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अजय चौरे को भाजपा सांसद विधानसभा से टिकट दे सकती है लेकिन गुरुवार को जारी हुई भाजपा उम्मीदवारों की सूची के बाद इस अटकल पर विराम लग गया। बताया जा रहा है कि अजय चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक है ऐसे में कमलनाथ के घर में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक को टिकट नहीं दिला पाए ।
इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल अजय चौरे कभी कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे लेकिन पिछले चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके टिकट काट दी थी वह कमलनाथ के विरोधी माने जाते हैं ऐसे में उन्होंने नाराज होकर भाजपा में जॉइनिंग ले ली थी अब भाजपा से भी उन्हें टिकट नहीं मिली जिसको लेकर उनके समर्थक नाराज नजर आ रहे हैं।
पार्टी से करूंगा चर्चा : अजय चौरे
इस सारे मामले को लेकर भाजपा नेता अजय चौरे का कहना है कि वह पार्टी से चर्चा करेंगे। सोशल विधानसभा क्षेत्र टिकट को लेकर बात हुई थी