भोपाल। गणतंत्र दिवस पर सरपंच से ध्वजारोहण न कराने पर रोजगार सहायक के खिलाफ मोहन सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, राजगढ़ के एक सरपंच ने आरोप लगाया था कि जाति की वजह से रोजगार सहायक ने मुझसे झंडावंदन नहीं कराया. इसको लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद बड़ा एक्शन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, ये घटना राजगढ़ की ब्यावरा तहसील के तरेना ग्राम की है. यहां के सरपंच ने आरोप लगाया था कि रोजगार सहायक लाखन सिंह ने 26 जनवरी को उनके गांव में किसी अन्य व्यक्ति से राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा था. रोजगार सहायक ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि मैं वर्मा हूं. इसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत ब्यावरा जनपद पंचायत के सीईओ ईश्वर वर्मा से की थी.
इस मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरपंच की जगह झंडा फहराने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और X पर पोस्ट कर पूछा था कि क्या अनुसूचित जाति से होना अपराध है. क्या सरपंच को पंचायत भवन में झंडा फहराने का अधिकार नहीं है? मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ऐसे दोषी रोजगार सहायक लाखन सिंह को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.