भोपाल। भाजपा के चारों उम्मीदवारों माया नारोलिया, डा. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रिटर्निंग अफसर के दफ्तर पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी की प्रदेश इकाई के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भाजपा के चारों प्रत्याशी सात नंबर स्टाप स्थित पार्टी के कार्यालय में पहुंचे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। यहां से वे मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ विधानसभा में बने रिटर्निंग आफिसर के दफ्तर पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा स्थित राज्य सभा रिटर्निंग आफिसर कार्यालय पहुंचे।
भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान अरुण यादव, उमंग सिंघार सहित पार्टी के नेता उनके साथ रहे।समीकरणों के हिसाब से मप्र की चार सीटों पर भाजपा और एक पर कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत तय लग रही है। मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार उमेश नाथ ने राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने से पहले आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की।