भोपाल। प्रदेश में बुधवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त से मानसून पर एक बार फिर ब्रेक लग सकता है। ऐसा नए सिस्टम के एक्टिव नहीं होने से होगा।
रीवा, सागर, शहडोल संभाग और इनसे लगे जिलों में बुधवार को बारिश का दौर रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम शुष्क होने लगेगा। मानसून की एक्टिविटी कम हो जाएंगी। इस कारण दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
तवा, बरगी से छोड़े गए पानी के कारण बड़वानी में नर्मदा नदी के पानी का लेवल बढ़ रहा है। बुधवार को बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर राजघाट पर नदी का जलस्तर 131.900 मीटर पर पहुंच गया। नदी खतरे के निशान से 8.600 मीटर ऊपर बह रही है। राजघाट से सटे खेत डूब गए।
विजयपुर में सब्जी मंडी में पानी भरा
श्योपुर में मंगलवार रात से हो रही बारिश के कारण विजयपुर में क्वांरी नदी उफना गई। विजयपुर की पुरानी सब्जी मंडी और नदी से कुछ दूर बने मैरिज गार्डन में पानी भर गया। नदी किनारे की बस्ती में पानी घुस गया। जलस्तर बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन ने दुकान और घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
अगले 24 घंटे
तेज बारिश: सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर।
हल्की बारिश: भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, दतिया, भिंड, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।