Saturday, 10 May

पंजाब
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने राज्य भर में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी अगले आदेशों तक छुट्टी नहीं करेगा और न ही कोई अधिकारी अपनी पोस्टिंग की जगह से बाहर जाएगा। सरकार ने ये भी आदेश दिए हैं कि, अगर कोई अधिकारी निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

वहीं आपको बता दें कि, फिरोजपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने के आदेश जारी किए गए हैं और उनसे कहा गया है कि उनकी छुट्टियां रद्द की जा रही हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version