नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच के यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल प्रसार भारती के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि यह पद पिछले 4 साल से रिक्त था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में प्रसार भारती के अध्यक्ष का चयन किया गया। इस बैठक में सदस्य के रूप में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और इनफॉरमेशन और ब्रॉडकास्टिंग सचिव संजय जाजू ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल 35 सालों की सेवा के बाद पिछले साल रिटायर हो गए. 1988 बैच के अधिकारी नवनीत सहगल, मायावती अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोर ग्रुप में काम कर चुके हैं. सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन सहगल हर सरकार में प्रभावशाली रहे.
मायावती के दौर में नवनीत सहगल उनके सचिव के तौर पर प्रभावशाली रहे. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते सहगल अखिलेश के करीबी माने गए. लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे को रिकॉर्ड समय में बनाने को लेकर भी वह जाने जाते हैं. CM योगी आदित्यनाथ के दौर में वह प्रमुख सचिव सूचना बनाए गए थे.