भोपाल। सागर के खुरई में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी सरपंच पति समेत अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। इधर बीजेपी सरकार के मंत्रियों से आरोपियों के कथित कनेक्शन को लेकर कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी सरकार को घेरा है। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, कांग्रेस इस घटना पर राजनीति कर रही है।
दलित युवक की हत्या पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार सुबह ट्वीट करके लिखा, ‘मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा।’
CM शिवराज और PM मोदी के लिए लिखा, ‘सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्यप्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छिपाने की कोशिश करते हैं। पर, भाजपा ने मध्यप्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना रखा है।’
खड़गे ने आगे लिखा, ‘भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है। राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है। मोदी जी, इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है।
कमलनाथ का ट्वीट, कहा- आरोपियों को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है
कमलनाथ ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि, दलित युवक की हत्या और उसकी माता जी को निर्वस्त्र करने की घटना के मुख्य आरोपियों की तस्वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ वायरल हो रही है। ऐसे पोस्टर भी सामने आए हैं जिसमें आरोपी खुद को मंत्री प्रतिनिधि बता रहा है। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि वह स्थिति स्पष्ट करें कि क्या दलितों पर अत्याचार करने वालों को उनका और उनके मंत्रियों का सीधा संरक्षण प्राप्त है ?
दिग्विजय सिंह का ट्वीट, पीड़ित परिवार से रक्षाबंधन पर मिलूंगा
दिग्विजय सिंह ने भी शनिवार को घटना पर ट्वीट किया, ‘सागर में भाजपा का अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के गरीब लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। संत रविदास जी महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा। इन्हें अधिकार देना पड़ेगा। मैं स्वयं रक्षा बंधन पर इस परिवार से मिलने जाऊंगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।’