Saturday, 10 May

पठानकोट
पाकिस्तान द्वारा अब सीमावर्ती जिलों के बाद साथ लगते इलाकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत अब जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भी मिसाइल हमला किया गया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। यह इलाका हिमाचल के डमटाल क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। फिलहाल इसमे किसी तहर के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हिमाचल प्रदेश के डमटाल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि केवल विशेषज्ञ ही बताएंगे कि यह ड्रोन हमला था या मिसाइल हमला।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version