भोपाल। पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इस बेचैनी के बीच प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कल दोपहर तक चार राज्यों की स्थिति साफ हो जाएगी, मिजोरम की मतगणना चार दिसंबर को होगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मोर्चा सम्हाल लिया है, तो भाजपा के दिग्गज नेता भी भोपाल पहुंच रहे हैं। कल भाजपा के कंट्रोल रूम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
असल में पांच राज्यों के एग्जिट पोल के उलझे आंकड़ों से सभी राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है। नजदीकी मुकाबले की आशंका के बीच दलों ने बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस पहले की घटनाओं से सीख लेते हुए ज्यादा सतर्क है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस में कमलनाथ-दिग्विजय-रणदीप सुरजेवाला मोर्चा संभाल रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ और सुरजेवाला ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता मैदान में आ जाएं। भाजपा हार चुकी है।
पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे: शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव मतगणना से एक दिन पहले शनिवार को कहा, समाज के हर वर्ग से भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। भाजपा को मप्र में भारी बहुमत मिलने जा रहा है। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। कल सब सूरज के प्रकाश की तरह साफ हो जाएगा।
कल इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे: कमलनाथ
कमलनाथ ने आज फिर बयान जारी कर दावा किया है कि कमलनाथ ने कहा है कि वे कल इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे, आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है। मुझे किसी पोल से मतलब नहीं है, मतदाताओं पर भरोसा है। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर भरोसा है। निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा के पास इतनी सीट हैं तो क्यों नाटक कर रही है, इससे बात करो उससे बात करो?
24 घंटे इंतजार करिए, मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि केवल 24 घंटे इंतजार करिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। हमें पूरा विश्वास है कि कल की काऊटिंग में बीजेपी को भगवान का आर्शीवाद मिलेगा और एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी। जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा के चुनाव के लिए उन्होंने ऊर्जावान तरीके से प्रयास किया।
जनता हमें फिर सरकार में ला रही है: विजयवर्गीय
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा, हमने विकास किया है, इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है और हमें फिर से सरकार में ला रही है। जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप ईवीएम पर लगाती है। जिसने जमीनी स्तर पर सर्वे किया वो कहेगा कि भाजपा की सरकार बन रही है। सिर्फ मप्र में ही नहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है।
जीतू पटवारी का बड़ा दावा, कांग्रेस की 132 से 137 सीटें आ रही हैं
मध्य प्रदेश सहित पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। कल साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। वहीं बात की जाएं मप्र की तो एग्जिट पोल के आंकड़ों से बीजेपी मध्य प्रदेश को लेकर काफी उत्साहित है और इसी के साथ राज्य में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री बनने को लेकर हलचल भी तेज हो गई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तीन दिसंबर को मतगणना से पहले सभी राजनीति दल अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एमपी में बीजेपी शिवराज जी जाने वाले हैं और कांग्रेस आने वाली है। मेरा बयान संभाल के रखना। प्रदेश में कांग्रेस की 132 से 137 सीटें आ रही हैं। निश्चित रुप से हमारी सरकार बनेगी। मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।