इंदौर । कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को नगर निगम में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में पहुंचे। उनसे 35 करोड़ रुपए से ज्यादा के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन कराया। इनमें 6 शव वाहनों का उद्घाटन भी शामिल था। यह देखकर विजयवर्गीय चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि महापौरजी, 22 साल बाद यहां आया हूं फिर भी मुझसे उद्घाटन किसका करवा रहे हैं शव वाहन का।उनका यह कहनाभर था कि पूरा कैम्पस ठहाकों से गूंज उठा।
विजयवर्गीय ने 22 साल तक नगर निगम नहीं आने पर कहा कि जब काम इशारों से ही हो जाते हैं तो मेरे आने की क्या जरूरत है।
पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि जब मैं महापौर था तब एक साल बारिश कम हुई। हमने शहर को परेशान नहीं होने दिया। बोरिंग-टैंकरों से पानी सप्लाय किया। तब मधु वर्मा (वर्तमान राऊ विधायक) घर से बाइक पर वॉकी-टॉकी लेकर निकल जाते थे। जहां पानी कम होता था, वहां पूर्ति कराते थे। ध्यान रहे कि विजयवर्गीय पार्षद और महापौर भी रह चुके हैं।
पार्षदों को सलाह- शहर के चिंता करें, लालच से बचें
वे बोले- पार्षदों को लालच के ऑफर आते हैं। उन्हें इससे बचना चाहिए। हम आदर्श पार्षद कैसे बनें। पार्षदों और निगम कर्मचारियों को खुद को सौभाग्यशाली समझना चाहिए। आप 25 लाख लोगों के स्वास्थ्य के रक्षक हो। इस शहर का ऋण हम पर है। इसलिए हमें ईमानदारी से शहर का विकास करना चाहिए।