जबलपुर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि कमलनाथ की हमारी पार्टी में कोई आवश्यकता नहीं है। उनके लिए दरवाजे बंद है।
विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ बहुत ही समझदार नेता हैं। इस बार कैसे धोखा खा गए। हमें भी समझ नहीं आया। विजयवर्गीय बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे। यहां मीडिया ने उनसे कमलनाथ के भाजपा में आने की अटकलों और फिर इस मामले के ठंडा पड़ने को लेकर सवाल किया था।
भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी: विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के संभागीय कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक ली। उन्होंने पोलिंग बूथ मजबूत करने के मंत्र कार्यकर्ताओं को दिए साथ ही उन्हें चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा।
उन्होंने दावा किया कि हमारे साथ जनता जनार्दन है, इसलिए इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
विजयवर्गीय बोले- फ्रस्टेशन में हैं कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह के पेटीकोट वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के नेता फ्रस्टेशन में चल रहे हैं। इन्हें मालूम है कि इनका भविष्य अच्छा नहीं है। उनके नेता की चमक धमक अब बची नहीं है। इसलिए फ्रस्टेशन में आदमी कुछ भी बोलता है। इसलिए दिग्विजय सिंह दया के पात्र हैं। मैं उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।