भोपाल। मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा, ‘भाजपा पद को किसी की बपौती नहीं समझती। परिवर्तन जरूरी है। पार्टी ने पुराने लोगों को फेंक नहीं दिया है। उनको किसी और काम में लगा रहे हैं।’
शाह की इस बात को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मुख्यमंत्री रहो तो लोग कहते हैं- भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं। कर कमल हो जाते हैं। पद से हटे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब करते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग।’
हालांकि, शाह ने यह भी कहा- ‘मैंने उनके बयान कहीं देखे नहीं हैं। जहां तक मुझे जानकारी है और विश्वास है, शिवराज जी ऐसे बयान नहीं दे सकते हैं।’ मंत्री कुंवर विजय शाह सोमवार को इंदौर पहुंचे थे। वे यहां संभागीय बैठक में शामिल हुए।