भोपाल। दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार वन विभाग के रेंजर अनुराग तिवारी का वीडियो वायरल हुआ है।तिवारी दतिया विधानसभा क्षेत्र के बसई दतिया जिले में ही पदस्थ हैं, नरोत्तम जी के रिश्तेदार हैं,सरकारी नौकर हैं, लेकिन बसई में भाषण दे रहे हैं। कहते हैं, कांग्रेस अब नहीं आएगी। वे खुलकर नरोत्तम का प्रचार कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आज सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है। उन्होंने कहा है…तिवारी जी,कांग्रेस आएगी या नहीं यह फैसला तो जनता करेगी किंतु 1 माह बाद आप कहां जायेंगे,यह फैसला हम करेंगे…..।
शिकायत हो रही है, देखना होगा कि निर्वाचन आयोग कार्रवाई करता है या नहीं।