भोपाल। प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी बुधवार को छठवां दिन है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, जल जीवन मिशन के कामों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है। इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि संवेदनशीलता पर प्रश्न ना उठाएं। केंद्र से इतना पैसा आया है कि यहां मेनपावर ही नहीं है। गुणवत्ता को लेकर केंद्र ओर राज्य दोनों सरकार गंभीर हैं। सभी को पलीता न लगाएं। यदि कोई स्पेसिफिक काम हो तो उसको उठाएं।
कांग्रेस ने बैतूल में आदिवासी को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला भी उठाया। सिंघार ने सीएम डॉ. मोहन यादव से कहा, गृह विभाग आपके पास है। आपका उसको लेकर कोई ध्यान नहीं है। इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में घटित हो रही हैं जो शर्मनाक हैं।
स्पीकर ने कांग्रेस का स्थगन अमान्य किया
सदन में पत्रों को पटल पर रखा गया। इस दौरान विधायक रामनिवास रावत ने स्थगन लाए जाने की बात कही, जिसे स्पीकर ने अमान्य कर दिया। कहा, आज स्थगन प्रस्ताव समय पर प्राप्त नहीं हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन? संचालित होते समय आपस में बात सदस्य न करें।
रामनिवास रावत बोले- धरातल पर एक भी योजना नहीं
कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा, जल जीवन मिशन से मोदी जी ने इतने घरों में पानी पहुंचा दिया, हकीकत यह है कि जो योजनाएं चल रही हैं या जो भी योजना बनाई गई हैं, धरातल पर एक भी योजना नहीं है।
विधायक परमार बोले- आप मोहन यादव को पहले नंबर पर बैठे नहीं देख पा रहे हैं
हंगामे के चलते कांग्रेस विधायक महेश परमार को बोलने का मौका नहीं मिला। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर टिप्पणी की तो महेश ने कहा आपकी तकलीफ यह है कि आप मोहन यादव को पहले नंबर की सीट पर बैठे नहीं देख पा रहे हैं।
विजयवर्गीय बोले- वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। विजयवर्गीय बोले, वसंत ऋतु श्रृंगार से जुड़ा है, लेकिन वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया। हमारे यहां वसंत पंचमी पर प्यार का इजहार हो रहा है।
स्पीकर बोले- सत्र के बाद सभी गले मिलें
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिलें, तभी प्यार का इजहार होगा।