भोपाल । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बताया कि प्रदेश में छोटी बच्ची, 10 हजार की बोली लगती है।शिवराज को मामा कहलाने का अधिकार नहीं हैं । उनके कार्यकाल में अपराधों 337 प्रतिशत का उछाल आया है। 4 हजार से 19 हजार का आंकड़ा हो गया। प्रदेश में 52 प्रतिदिन गंभीर अपराध हो रहे हैं । पोस्को एक्ट के अंदर सबसे अधिक अपराध में देश में एमपी 3 नंबर पर है।
एमपी के 1 करोड़ 10 लाख बच्चे कुपोषित हैं । कुछ समय पहले श्योपुर में कुपोषण से 16 बच्चों की मौत हुई थी। रागिनी नायक ने आगे बताया कि जनवरी 2016 से 2018 के बीच 57 हजार बच्चों की कुपोषण से मृत्यु हुई। प्रदेश में 78 हजार कुपोषित बच्चे पाए गए । बाल आयोग ने के डाटा अनुसार प्रदेश में 7 लाख 239 बच्चे बाल मजदूरी में धकेल दिए। प्रदेश में कोरॉना के दौरान बाल मजदूर 21 लाख करने लगे।
एक वर्ष में प्रदेश सरकार ने सिर्फ150 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। वहीं अपहरण के मामले में एमपी नंबर वन है साथ ही मानव अंग तस्करी भी यहां होती है। एमपी को केंद्र बनाकर पूरे देश में अपहरण का कार्य हो रहा है। भोपाल से एक महीने में 47 बच्चियां गायब हैं कोई जानकारी नहीं है। नीमच और मंदसौर में देह व्यापार का मामला उजागर हुआ। जबलपुर के एकलव्य आदिवासी छतारावास में दूषित भोजन के के कारण बच्चे बीमार पढ़ाए , ग्वालियर में 250 बच्चे बीमार, 10 लाख बच्चे आज भी कुपोषित है।