नई दिल्ली / भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें मध्य प्रदेश से दो बड़े नाम भी शामिल हैं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर चुकीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम पहली सूची में नहीं है. हम आपको बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश की सीटों का विश्लेषण बता रहे हैं, साथ ही साध्वी प्रज्ञा और केपी यादव के टिकट कटने की वजह भी. यह भी बताएंगे कि भाजपा ने राज्य की 5 सीटों को अभी होल्ड पर क्यों रखा है?
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पहले ही बोला था कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘मैंने 2019 में 5 साल लिए ब्रेक लिया था और अब 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगी. मुझे कोई किनारे नहीं लगा सकता’. पर बीजेपी की पहली सूची में उमा भारती का नाम नहीं है. इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या उमा भारती को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है?
इसके कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि उमा भारती जिन सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ती आयी हैं उन तीनों ही सीटों (झांसी, भोपाल, खजुराहो) पर बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अब एमपी की 5 सीटें होल्ड पर हैं तो सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या उमा भारती को बीजेपी इनमें से किसी सीट से उम्मीदवार बनाती है या उनके राजनितिक भविष्य पर ब्रेक लगाती है।