भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की गुरुवार को रायसेन और सागर में दो जिलों में सभाएं थीं। हेलिकॉप्टर में जाने के लिए स्टार प्रचारक साथ में बैठना जरूरी है। इस बार उमा भारती स्टार प्रचार नहीं हैं, इसलिए उनके लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं हो सका। अगर वह अकेले हेलिकॉप्टर से सभा जातीं तो इसका खर्च प्रत्याशी के खाते में जुड़ता। हेलिकॉप्टर नहीं आने की वजह से वह भोपाल से ही मोबाइल पर ही सागर के सुरखी में सभा को मोबाइल से संबोधित किया। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत हैं। सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा..आपने गोविंद भाई को जिताया तो मैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरखी को रेल लाइन से जोड़ने की बात करूंगा
बिलहरा में जनसभा को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री गोपाल भार्गव ने संबोधित किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मेरा यह सुरखी की जनता से वादा है कि गोविंद सिंह राजपूत को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएं तो मैं गोविंद सिंह राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ले जाकर सुरखी के लिए रेलवे लाइन से जोड़ने की स्वंय बात करूंगा और जल्द ही आपकी सुरखी विधानसभा क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़कर विकास के नए आयामों को स्थापित करेगा। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में बनी है, पूरे विश्व में भारत की अलग ही पहचान उभरकर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार में आज कोई भी हमारे देश को आंखें नहीं दिखा सकता। बड़े-बड़े विकसित देश हमारे देश का सम्मान करते हैं। यह नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार है। जिसने मप्र को बीमारू राज्य से बेमिशाल राज्य बना दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विकास के लिए प्रदेश में ही नहीं, केंद्र में हम लोगों को परेशान करते रहते हैं। जनता के लिए उनका यह समर्पण ही है, जो आपके लिए मुझसे कई दफा सुरखी विधानसभा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने की बात कह चुके हैं। रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को ठगा है, जहां न महिलाएं सुरक्षित थी, न सड़क-बिजली पानी की व्यवस्था थी। मप्र बदहाल बीमारू राज्य था, लेकिन भाजपा ने प्रदेश को संवारा है। अगर फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो हमारी माताएं-बहनें घूंघट में घुट-घुटकर मर जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही सनातन विरोधी हो गई है, इसलिए वह हमारे सनातन को गंदी बीमारी कहते हैं।