भोपाल। गुना बस हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है। गुना कलेक्टर तरुण राठी, एसपी विजय खत्रीऔर परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
आज दोपहर राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा की जगह अभी किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू बनाया गया है। कलेक्टर राठी को मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया है। गुना एसपी विजय खत्री को भी पीएचक्यू भेजा गया है।