भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमलनाथ के सामने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा है, यह कार्यकर्ता कोलारस से रघुवंशी को उम्मीदवार न बनाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे है कि आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए।
इस पर भाजपा के जमकर चुटकी ली। इधर आज घोषणा पर जारी होने वो कार्यक्रम में भी ये मुद्दा उठा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने वाले बयान पर हंसते हुए सफाई दी। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हंसते हुए कहा कि मैंने गालियां खाने की पावर ऑफ अटर्नी दिग्विजय सिंह को दी है। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहर शिव को ही पीना पड़ता है। जहर पीने का काम मैंने संभाला है। इसके बाद दिग्विजय ने कहा कि जो टिकटों के बी-फॉर्म पर साइन करता है, कपड़े उसके फटने चाहिए। बी-फॉर्म पर साइन पीसीसी चीफ यानी कमलनाथ करेंगे।
मतलब दिग्गी पर बागियों को मनाने की जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद फैले असंतोष और बागी नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को दी है। ऐसे नेताओं को दिग्विजय सिंह की मनाएंगे। इसलिए कमलनाथ ने कपड़े फाड़ने वाला बयान दिया था हमलावर हो गई थी बीजेपी
आपको बता दें कि सोमवार को बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने पर समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे। इसका वीडियो बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शेयर किया था। इसमें कमलनाथ कह रहे थे कि आप दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए। आशीष अग्रवाल ने लिखा कि अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए। खैर, आप भी कर ही क्या सकते हैं, जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।