भोपाल। ग्वालियर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र पहुंचे। वे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से ऊषा किरण पैलेस में गए। यहां गोपनीय बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के परिणामों को लेकर चर्चा हुई। ये नेता जयविलास पैलेस पहुंचे, जहां
सिंधिया की तरफ से भोज दिया गया। इसमें जेपी नड्डा, सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।
शाम पौने चार बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर शहर होते हुए दतिया पहुंचे।दतिया में यह पीताम्बरा माई के दरबार में अनुष्ठान में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।