भोपाल । पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह को हटाकर प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम बनाया गया है।अमनवीर के तबादले को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद श्रीमन शुक्ला को लूप लाइन में भेज दिया गया है।
पूर्व गृह मंत्री के दामाद को लूप लाइन में भेजा पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दामाद और कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ल को लूप लाइन में भेजा गया है। उनको योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद लूप लाइन में डाले गए आईएएस विवेक पोरवाल की मेन स्ट्रीम में वापसी हुई है। उनको लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसी के साथ खाद्य सुरक्षा आयुक्त भी नियुक्त किया गया है।