भोपाल। गुना में सांसद केपी यादव शनिवार को मुख्य डाक घर में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने लगे हाथ इसका लोकार्पण भी कर दिया। सांसद के साथ आए समर्थक बकायदा फीता, नारियल, मिठाई और पंडित जी को लेकर पहुंचे थे।बताया जा रहा है कि जिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का सांसद केपी यादव ने उद्घाटन किया, उसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर मंजूरी मिली थी। अब इसके उद्घाटन को श्रेय लेने की सियासत के चश्मे से देखा जा रहा है। फिलहाल सिंधिया की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है।
इस पर सांसद यादव का कहना है कि आज शुभ दिन था, इसलिए लोकार्पण कर दिया। बाद में विभाग से संबंधित कोई बड़ा जनप्रतिनिधि आएगा, तो दोबारा करवा लेंगे। वहीं डाक घर अधीक्षक ने कहा- सांसद के निरीक्षण की सूचना मिली थी। उद्घाटन के बारे में नहीं पता।
सिंधिया ने पत्र लिखा, तब जाकर मिली मंजूरी
साल 2023 की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विदेश मंत्रालय को इसी मांग के लिए पत्र लिखा। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से जवाब आया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए स्थानीय पोस्ट ऑफिस में जगह स्वीकृत हो गई है। इसके बाद डाक विभाग के साथ मिलकर POPSK योजना के तहत पासपोर्ट केंद्र खोला गया है।
हाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण शेड्यूल में शामिल था, लेकिन किसी कारणवश यह हट गया था।