भोपाल। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दुकान का ताला तोड़कर शराब नष्ट कर दी। ताले पर हथौड़ा चलाते हुए सांसद ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि यह दुकान हमारी पार्टी भाजपा के विधायक सुदेश राय की है। मैंने इस मामले में संबंधित आबकारी अधिकारी को सस्पेंड करने के लिए कलेक्टर से कहा है। एसपी को भी डांटा है कि उन्होंने गलत जानकारी दी।’
शराब दुकान सीहोर जिले के खजूरिया कला बंगला में है। सांसद ने कहा, ‘मुझे बीजेपी का सदस्य होने पर गर्व है। शराब दुकान के ठेके में शामिल होने पर पार्टी नेतृत्व से मांग करूंगी कि विधायक राय को हटाया जाए। शराब दुकान से स्थानीय लोग भी दुखी हैं।’
स्कूल के सामने चल रहा था ठेका
सांसद प्रज्ञा ने कहा, ‘बालिकाओं-महिलाओं ने आकर बताया कि यहां ठेका चलता है। इसका न तो कोई लाइसेंस है और न ही परमिशन है। पहले भी यह शिकायत आई थी तो जानकारी ली थी। तब कहा गया था कि यह ठेका बंद हो चुका है। मैंने इसे सही मान लिया था। अब यहां आई तो स्कूल के सामने ठेका चलते पाया। मैंने यहां रखी शराब की बोतलों को तोड़कर नष्ट।
कहा था- कोई बयान नहीं दूंगी
इससे पहले सोमवार को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक और वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था- मैं हाथ जोड़ती हूं। हम जो बोलते हैं, आप लोग उसे तोड़-मरोड़कर दिखाते हैं। इसे मैं बिल्कुल पसंद नहीं करती।