भोपाल। श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश (1992). शासन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को पदोन्नत करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास फिलहाल यही विभाग रहेंगे।
केंद्र सरकार में एमपी कैडर के अधिकारियों की पदस्थापना
उधर केंद्र सरकार एमपी कैडर के आईएफएस अफसर असित गोपाल की पोस्टिंग बदली है। 1990 बैच के अधिकारी गोपाल को टेक्सटाइल मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री और फाइनेंसियल एडवाइजर बनाया गया है। इसी तरह संयुक्ता मुदगल को मिनिस्ट्री आफ कल्चर में एडिशनल सेक्रेट्री बनाया गया है।