भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में जनसभा से पहले सभास्थल पर लगे एक पोस्टर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअस, इस पोस्टर में केंद्रीय राज्य मंत्री और मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की भी तस्वीर लगी थी। जब इस पोस्टर की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो आनन-फानन में कुलस्ते की तस्वीर को हटाया गया। इस पूरे सियासी घटनाक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है और कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है।
मोहन यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी गंभीरता रखें कि जिस पार्टी के मंच से उनके उम्मीदवार का फोटो लगना चाहिए वह उसके बजाय भाजपा के उम्मीदवार की तस्वीर लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने चुनाव के पहले ही हार मान ली है।’