भोपाल । कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में विवाद हो गया अधिवक्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा नाराज हो गए पीसी शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी नहीं देने पर आयोजकों को खरी खोटी सुना दी।
अधिवक्ता सम्मेलन में दौरान पीसी शर्मा अपना आपा खो बैठे उन्होंने आयोजकों को जमकर खरी खोटी सुना दी। उन्होंने कहा आयोजकों ने उन्हें इस सम्मेलन की जानकारी नहीं दी पीसी शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आयोजकों के साथ जमकर भड़ास निकली।आपको बता दें की कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन की जानकारी सभी नेताओं को दी गई थी, लेकिन आयोजकों की भूल की वजह से यह जानकारी पीसी शर्मा को नहीं दी गई जिससे पीसी शर्मा भड़क गए।
यहां उल्लेखनीय है कि पीसी शर्मा कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में विधि विधाई मंत्री भी रहे। उन्होंने अपने कई लोगों को उपकृत भी किया, लेकिन उनमें कांग्रेस ले।लोग कम थे। पीसी पर दो लोगों को खास उपकृत करने के आरोप भी लगते रहे हैं , जो उनके हमेशा साथ रहते हैं।