भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्रैक्टर चलाने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब घोषणाओ का क्या होगा। पटवारी ने कहा कि प्रदेशवासियों, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी अब खेत में ट्रैक्टर चला रहे हैं। किसान के बेटे को इस रूप में देखकर अच्छा लगा। क्योंकि, मेरे सहित ऐसे ही मप्र के 70% लोग भी हैं। फायदा तो तब होगा, जब किसान सुखी और समृद्ध होगा।
पटवारी ने आगे कहा कि सवाल यह भी है कि शिवराज सिंह चौहन जी तो चले गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के ढेर सारे वादों या मोदीजी की गारंटी का क्या होगा? ज्यादा तो नहीं, फिलहाल कुछ प्रमुख वादों पर ही नई सरकार को नीति स्पष्ट करनी चाहिए!
• लाडली बहनों को प्रतिमाह 3000 रुपए
• लाड़ली बहना को ₹450 में गैस सिलेंडर
• गेहूं का समर्थन मूल्य 2,700 रुपए
• धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपए
• प्रत्येक परिवार में एक को रोजगार
• 2 लाख युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार
शिवराज ने चलाया था ट्रैक्टर
बता दें मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों खेती कर रहे हैं। ट्रेक्टर चलाते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है। वे विदिशा स्थित अपने खेत पहुंचकर बुआई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यहां किसान भाइयों के साथ भेंट मुलाकात और चर्चा भी की। शिवराज का यह नया रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।