भोपाल।सीवोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में जनता से कई सवाल पूछे गए। इनमें एक सवाल सीएम फेस को लेकर भी पूछा गया। मध्य प्रदेश की जनता से सवाल किया गया है कि वो सीएम के रूप में राज्य में किसे देखना चाहती है। जनता की ओर से इस सवाल का जो जवाब मिला वो चौंकाने वाला रहा। एमपी में ‘मामा’ लोकप्रियता के मामले में कमलनाथ से पिछड़ते नजर आए।
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से पहले कुछ चैनलों का सर्वे सामने आया। इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन सर्वे में कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही। बात करें मध्य प्रदेश की तो एबीपी न्यूज सी वोटर का फाइनल ओपिनियन पोल यहां सत्ता परिवर्तन दिखा रहा है। शनिवार को सामने आए ओपिनियन पोल में कांग्रेस सत्ता में काबिज बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान को हटाकर सरकार बना सकती है।
सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर उनकी पहली पसंद कमलनाथ हैं। वहीं राज्य के 38 फीसदी लोगों ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीएम के रूप में अपनी पसंद बताया। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य के मात्र 8 फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।