खंडवा। सरकारी सिस्टम की खामी किस तरह किसानों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है, इसका उदाहरण ग्राम बड़गांव पिपलौद में देखा जा सकता है। यहां सड़क निर्माण के दौरान एक किसान के खेत में ही पुलिया का निर्माण कर दिया गया है। इसकी कोई सूचना तक किसान को नहीं दी गई। अब किसान मुआवजे के लिए भटक रहा है।
पंधाना तहसील के ग्राम बड़गांव पिपलौद निवासी कृपाराम पटेल पुत्र सदाशिव पटेल ने बताया कि कृषि भूमि खसरा नंबर 59 रकबा 0.09 में से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुलिया निर्माण की गई है। यह जमीन पूर्व राजस्व प्रपत्रों में पिता सदाशिव के नाम से दर्ज रही है। इस पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पुलिया निर्माण कर दी गई है। इससे पूरी जमीन अनुपयोगी हो गई है।
कृपाराम ने बताया कि बिना सूचना दिए उसके खेत की जमीन पर पुलिया का निर्माण कर दिया गया है। किसान ने कहा कि मेरी आय का एकमात्र साधन यह कृषि भूमि है और कृषि आय से वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन पुलिया निर्माण कर दिए जाने से आर्थिक हानि हो रही है। इस संबंध में पूर्व में भी एक महीने पूर्व तहसीलदार को लिखित आवेदन भी दिया गया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।