भोपाल। विधानसभा में आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण हुआ, जो कि विकास और मोदी की गारंटी पर आधारित रहा। उन्होंने कहा कि जहां से लोगों की गारंटी खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। वहीं राज्यपाल ने अपने अभिभाषण से भारत विकसित संकल्प यात्रा का भी जिक्र किया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से स्वतंत्र विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व की संपूर्ण आहुति के लिए राज्य के सभी सम्माननीय सदस्य, निर्वाचन आयोग, सभी राजनीतिक दल शासन प्रशासन एवं मीडिया को मैं बधाई देता हूं। सभी बधाई के पात्र हैं।
मेरी सरकार ने ग्रहण करते ही आजादी के अमृत काल में प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता के लिए विकसित भारत हेतु विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए नए विजन और नए मिशन पर नई ऊर्जा, अवसर, उल्लास और उमंग के साथ नए संकल्प के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया है। सबके साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास प्रधानमंत्री की इस मुहीम को लेकर मध्य प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प 2023 में मेरी सरकार ने लिया है। मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम गांव गांव तक पहुंच रही है जिसका मध्य प्रदेश की जनता भव्यता के साथ उसका स्वागत कर रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला, पीएम किसान सम्मान योजना जैसी कई योजनाएं विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। हमारी सरकार है किसानों के खाते में 3.30 लाख करोड़ रुपए की ट्रांसफर की गई है।