भोपाल। मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव दिल्ली से ही तय होगा। इसके लिए सबसे पहला नाम फिर से अनुराग जैन का ही सामने आ रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इस बार मुख्य सचिव का चयन बीजेपी हाईकमान की हरी झंडी के बाद ही हो सकेगा। इनमें एक नाम प्रमुखता से अनुराग जैन का भी चर्चा में आ रहा है, हालांकि मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव मध्यप्रदेश का होगा या फिर डेपुटेशन पर केन्द्र में पदस्थ किसी अफसर को मध्यप्रदेश भेजा जाएगा। इसका फैसला दिल्ली से ही होगा। संजय बंदोपाध्याय, एसएन मिश्रा सहित कई नाम चर्चाओं में हैं।
स्टाफ चुनने के लिए रखी बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने स्टाफ के चयन के लिए आज शाम बैठक रखी। सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव वीरा राणा और जीएडी कार्मिक प्रमुख सचिव जीव्ही रश्मि के साथ चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जीएडी कार्मिक से आईएएस अफसरों की ग्रेडेशन लिस्ट मांगी थी। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के लिए संदीप यादव, राघवेन्द्र सिंह, शिवशेखर शुक्ला और उमाकांत उमराव का नाम चर्चा में है। इसी तरह मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव, उप-सचिव के नाम भी तय होंगे, मोहन यादव के साथ लंबे समय से ओएसडी के रुप में काम कर रहे पीएन यादव को डिप्टी सेक्रेटरी बनाया जा सकता है। इसी तरह मोहन यादव के साथ लंबे समय से ओएसडी के रूप में काम कर रहे तरुण सेन भी मुख्यमंत्री के ओएसडी बन सकते हैं।