भोपाल। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार दोपहर को छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और चुनाव चिन्ह हटा दिया। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा का पांच दिवसीय दौरा बीच में रद्द कर दिया है। पिता पुत्र दोनो आज दिल्ली जा रहे हैं।
इसी के साथ इन चर्चाओं को और बल मिल रहा है कि वह पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सार्वजनिक रूप से बयान देकर ऐसी अटकलें को हवा दे दी थी कि बीजेपी में कमलनाथ/ नकुलनाथ का स्वागत है।