भोपाल। राजधानी भोपाल में ईद-उल-फितर के त्योहार पर बोहरा समुदाय के आमिल साहब से मुलाकात करने पहुंचे भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थकों ने समाज के जमातखाने में सियासी नारे लगाए। बाद में उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचारित भी किया जा रहा है। इसे लेकर समाज के एक वर्ग में नाराजगी बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बोहरा समाज ने मंगलवार को ईद का त्योहार मनाया था। पूरे महीने चले रोजा, नमाज, तिलावत और इबादत के बाद समुदाय के लोग समाज के अलीगंज स्थित जमातखाना में जमा हुए थे। इसी दौरान भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने वहां पहुंचे। आलोक के साथ पहुंचे समर्थकों ने इस दौरान हर हर मोदी, घर घर मोदी…के नारे लगाए और यहां पीएम मोदी के फोटो लगे पोस्टर भी लहराए। इस दौरान आमिल जौहर अली ने पीएम मोदी की तारीफ की और उनके साथ समुदाय के बेहतर रिश्तों का जिक्र भी किया।
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थक अब शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि मस्जिद से पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाए गए हैं। नारे, पोस्टर और आलोक का समाजजनों के बीच पहुंचने का वीडियो लगातार वायरल होते हुए मीडिया सुर्खियों में आ गया है।
बोहरा समाज में फैली नाराजगी
शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से बोहरा समुदाय सख्त नाराज दिखाई दे रहा है। वे लगातार आमिल जौहर अली से इस बारे में सवाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में समाज के 90 फीसदी से ज्यादा लोग आमिल जौहर अली और भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनकी नाराजगी जमातखाने को मस्जिद कहकर प्रचारित करने से भी है और किसी मजहबी स्थान से सियासी गतिविधि के संचालन से भी वे खफा हैं।
दाऊदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने कहा कि दाऊजी बोहरा समाज को सार्वजनिक रूप से इस तरह की समाज स्तर पर आमिल साहब के सामने भारतीय जनता पार्टी का प्रचार नहीं करना चाहिए। समाज का मरकज हो या मस्जिद हो, उसको इस तरह से राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनना चाहिए। कमरूद्दीन दाऊदी ने बताया कि इस मामले को लेकर समाज के 90 प्रतिशथ से ज्यादा लोग नाराज हैं। लेकिन वह अपना नाम नहीं बताना नहीं चाहते। शनिवार को यह वीडियो सुबह से ही वायरल हो रहा है। आमिल साहब से बात नहीं हुई है। उनसे व्हाट्सएप के जरिए लोगों से चर्चा हो रही है।
बीजेपी ने कहा- मस्जिद में गूंजा हर-हर मोदी
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा, मस्जिद में गूंजा ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ नारा। पीएम मोदी के समर्थन में की जमकर नारेबाजी। भोपाल की अलीगंज मस्जिद में बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पोस्टर के साथ लगाया ‘अब की बार 400 पार’ का नारा। इस दौरान बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से मिले बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा। ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
कांग्रेस ने बताया राजनीति के लिए धर्म का दुरुपयोग
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि राजनीति के लिए धर्म का दुरुपयोग करना बीजेपी के नेताओं की आदत में है। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा मस्जिद में जाकर नमाजियों से बीजेपी और मोदी जी के लिए नारे लगवा रहे हैं। क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है, मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग क्या इसमें कार्रवाई नहीं करेगा?