भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा- ‘आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं। यह तो आपकी मर्जी है। मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता। ये तो आपकी मन-मंशा की बात है।’
कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने आगे कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत और आक्रमक प्रचार कर रही है। लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। आम जनता को आप समझाना। किसी का इंतजार मत करिएगा कि इसने मुझे बोला नहीं काम करने का। ये तो आपको खुद करना है। छह हफ्ते की तो बात है।’
कमलनाथ ने कहा- ‘खुद भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आपको काम करना है। मुझे आप सब पर पूरा विश्वास है। आपने यह नींव बना के रखी है। इन बच्चों ने तो बनी बनाई नींव देखी, लेकिन यहां पर जो बुजुर्ग बैठे हैं उन्होंने नींव बनाई है। इस नींव को और मजबूत करें।’
क्या बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा है?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के हरई भी पहुंचे। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा- क्या बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है, यह मंदिर जनता के पैसे से बना है। मैंने तो 14 साल पहले ही सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया था। हम राम को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं।