इन्दौर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मजाकिया अंदाज में समझाया गया फाइनेंस मैनेजमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय सरकार के फाइनेंस मिनिस्ट्री को लेकर बोल रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण होती है। देश की फाइनेंस मिनिस्ट्री भी महिला के हाथों में है। घरों के अंदर भी महिला के पास ही रहती है। वहीं घर चलाती है।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं दोस्तों से कभी-कभी मजाक में बोलता हूं कि मेरी बाज़ार में कितनी भी साख हो, पर घर के अंदर 3 हजार रूपए की है। बीवी 3 हजार रुपए से ज़्यादा देती ही नहीं है। मैंने 3 हजार जल्दी खत्म कर दिए तो कहती है क्यों तुमने 3 हजार इतने जल्दी खर्चा
कर दिए। मैंने कहा कि मैं 4-5 मंदिर गया था तो कहती है 500-500 के नोट चढ़ा दिए। मैं मैनेजमेंट बता रहा हूं फाइनेंस का। महिलाएं किस तरह से इसे संभालती है। यहीं कारण है कि हमारी फाइनेंस मिनिस्टर महिला है। जो भारत की साख है।
अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं विजयवर्गीय
अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों बने रहे वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिन पहले सार्वजनिक रूप से पुशअप लगाए थे, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा था। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भी विजयवर्गीय के कई बयान वायरल हुए थे। तब उन्होंने कहा था कि मेरी चुनाव लड़ने की एक पर्सेट इच्छा नहीं थी। हेलिकॉप्टर से जाकर सभा करते। कौन हाथ जोड़ने जाता। वहीं इंदौर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एमपी में ऐसा कोई अफसर पैदा नहीं हुआ जो मेरा काम न करे।