भोपाल। राजधानी के एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने का मामला सामने आया है। 30 जनवरी को हुए घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसमें 8 साल उम्र की छात्रा टाॅयलेट में झाड़ू पकड़े नजर आ रही है। साथ ही ये आवाज आ रही है कि ‘यह हथाई खेड़ा की शासकीय प्राथमिक स्कूल है। जिसमें मैडम टॉयलेट साफ कराती हैं। मैं बहुत ऊंचे लेवल पर इसकी शिकायत करूंगा।’
परिजन बोले-टॉयलेट में सफाई करती मिली बच्ची
छात्रा के बड़े पापा (ताऊ) प्रेमनारायण यादव ने बताया कि उस दिन भाई का बेटा स्कूल में बेटी को टिफिन देने गया था। क्लास के अंदर बच्ची नहीं मिली तो उसने आकर मुझे बताया कि बहन स्कूल में नहीं है। मैं तुरंत स्कूल पहुंचा। ढूंढने पर बच्ची टॉयलेट में मिली। वह वहां सफाई कर रही थी।
मैंने टीचर मैरी प्रिक्सिला टोप्पो से पूछा कि क्या स्कूल में बाई (सफाई कर्मी) नहीं हैं? आप पढ़ाई करवाती हैं या बच्चों से टॉयलेट की सफाई कराती हैं। इस पर टीचर ने जवाब दिया- अब से नहीं कराऊंगी।
लड़की ताऊ ने कहा- मैं नहीं चाहता था कि स्कूल बदनाम हो। लेकिन, मजबूरी में यह वीडियो वायरल करना पड़ा। स्कूल की टीचर को बच्ची से साफ-सफाई नहीं कराने के लिए चार बार समझाया था। लेकिन, कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस कारण मजबूरन बच्ची से टॉयलेट साफ कराए जाने की शिकायत करना पड़ी।
मैंने उनसे कहा कि मैडम, आप लोग पढ़ाई करातीं हैं। लेकिन, बच्ची की कॉपी में आपके एक भी साइन नहीं है। कॉपी किताब चैक करिए। जुलाई से अब तक क्या पढ़ाई कराई? इस पर मैडम ने कहा- हम लोग निर्वाचन आयोग का काम करें या बच्चों की पढ़ाई कराएं।
छात्रा के भाई ने ही टॉयलेट साफ कराया है: DEO
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने के मामले की जांच कराई है। शुरुआती जांच में पाया कि छात्रा के भाई ने ही उससे टॉयलेट साफ कराकर वीडियो बनाया है। उसी ने वीडियो वायरल भी किया है। बीआरसी को मामले की डिटेल जांच करने को कहा गया है।