भोपाल। कांग्रेस बीजेपी सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को चुनाव लड़ा सकती है। सुधीर यादव ने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है।
ताजा खबर ये है कि सागर के पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने आज कमलनाथ से अपने बेटे सुधीर यादव के साथ मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि सुधीर यादव और लक्ष्मी नारायण यादव जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।
सुधीर यादव को 2018 में बीजेपी ने सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था। ऐसी संभावना बताई जा रही है कि सुधीर को कांग्रेस सुरखी से टिकट दे सकती है।