भोपाल। राज्य शासन ने आज वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर को हटा दिया है। डाबर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
आज शाम जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतदद्वारा म.प्र. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के आर्टिकल 84(2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये श्री माधव सिंह डाबर, निवासी जिला अलीराजपुर को तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड भोपाल के संचालक मंडल के संचालक एवं अध्यक्ष पद से हटाया जाता है।