भोपाल। भोपाल में सीएम हाउस में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है। जिसमें बीजेपी प्रत्याशियों की 5वीं सूची में घोषित होने वाले नामों पर चर्चा होगी। बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा भी मौजूद रहे।
बीजेपी के संगठन में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार 16 अक्टूबर को बीजेपी अपनी पांचवी सूची जारी कर देगी. इस पांचवी सूची में भी करीब 50 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी पांचवी सूची में उम्मीदवारों के नामों को लेकर एक बड़ी बैठक करने जा रही है. 15 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें शेष बची सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा होगी. यह बैठक 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में होगी. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में 94 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए चर्चा होगी और नाम फाइनल किए जाएंगे।
बीजेपी की पांचवी सूची को लेकर इंतजार हो रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार भी कुछ मंत्री-विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं या उनके नाम जोड़े जा सकते हैं. इस बार सबकी निगाहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी हैं. उनको शिवपुरी सीट से टिकट देने की चर्चा बहुते तेज है।