भोपाल। मध्यप्रदेश में बगावत और मतभेद की खबरों के बीच दिग्विजय और कमलनाथ आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। देर रात मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात होने की खबर है। आज दिल्ली में बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें श्रीमती सोनिया गांधी, खडग़े, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म जमा करने की सोमवार को अंतिम तारीख थी। इसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली पहुंचे। वहां पर दोनों नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की। दोनों मंगलवार को एक प्लेन से दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। इसे दोनों की मतभेदों की अटकलों के बीच एकजुटता दिखाने की रणनीति बताई जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दोनों नेता नामांकन के बाद चुनावी रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
कांग्रेस आगामी दिनों में महाजनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता एक साथ अलग-अलग क्षेत्र में उतरेंगे। इसमें पार्टी के वचन पत्र की गारंटी को पूरा करने का विश्वास जनता को दिलाएंगे। साथ ही भाजपा सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार को भी गिनाएंगे। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दोनों नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर आगामी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देंगे।