भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (क्कष्टष्ट) जीतू पटवारी विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर जीत को लेकर रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा।
पीसीसी में हो रही बैठक को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, भोपाल में लगातार 3 दिन तक बैठकें चलेंगी। अलग-अलग विंग्स की बैठकें होंगी। लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। हर सीट की अलग से रणनीति बनेगी और उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन किया जाएगा।
उन्होंने बताया, पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत सभी वरिष्ठ नेता इन बैठकों में शामिल होंगे। हर लोकसभा की अलग-अलग जवाबदारी सीनियर नेताओं को दी जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए टीम बनाई जाएगी। कोऑर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी। सीनियर नेता लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और सम्भावित नामों पर चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के नेता प्रदेश भर का दौरा करेंगे। कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे 9 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रदेश का दौरा करेंगे। दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे। जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।