इंदौर।मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अब थोड़ा तीखे के साथ साथ कड़वा भी होता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एक सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति वो कह दिया, जो यदि कोई विपक्षी कहता तो शायद दर्जनों एफआईआर दर्ज हो जाती। शिवराज ने कमलनाथ से कहा, ऐसी गत बनाऊंगा कि ना तो जी सकोगे, ना मर सकोगे।
राऊ के तेजाजी चौक में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री बोले कि कमल नाथ ने पिछले दिनों हमारी बहन जो डबरा से चुनाव लड़ रही थी, उसे आइटम कहकर संबोधित किया था। ये नहीं समझेंगे कि मां-बेटी की इज्जत करना क्या होता है। मैं बहन-बेटियों पर आंच नहीं आने दूंगा।
कांग्रेस में आपस में कपड़े फाडऩे की राजनीति हो रही
सीएम ने कहा कि जो उनको बुरी नजर से कोई देखेगा तो फांसी पर लटका दिया जाएगा। कमल नाथ सुन लेना, मुझे कुछ भी कह देना सहन कर लूंगा लेकिन मेरी बहन-बेटियों पर आंख उठाकर देखा तो ऐसी गत बनाऊंगा कि ना तो जी सकोगे, ना मर सकोगे। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में आपस में कपड़े फाडऩे की राजनीति हो रही है। ये लोग कब्जे के लिए लड़ रहे हैं। इनका ढ्ढ.हृ.ष्ठ.ढ्ढ.्र.भी खत्म हो गया है। लाड़ली बहनों, अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो ना लाड़ली रहेगी ना बहना रहेगी।
महू में भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर के समर्थन में सभा में कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सब सुन लेना मुझे जितनी गाली दो सुन लूंगा, पर मेरी बहनों पर आंख उठाकर देखा तो ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा। तुम्हारे कार्यकर्ता धमका रहे हैं। मेरे भांजे-भांजियों और बहनों पर उठने वाला हाथ बचेगा नहीं।
मेट्रो के कारण किसी का घर टूटने नहीं दिया जाएगा
मालवा मिल क्षेत्र के मैदान में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया के समर्थन में सभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेट्रो निर्माण के कारण किसी का घर टूटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेस सिर्फ अफवाह ही फैलाती है। कनाडिय़ा क्षेत्र में मेट्रो के निर्माण को लेकर लोगों के घरों को तोड़े जाने की अफवाहों पर मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
सीएम ने कहा कि कांग्रेसी मुझसे परेशान हैं। मेरे श्राद्ध के पोस्ट भी इंटरनेट मीडिया पर डाले। मैंने कहा- मामा मर भी गया तो राख के ढेर से खड़ा हो जाएगा। गाड़ी अड्डा क्षेत्र में गोलू शुक्ला के समर्थन में कहा कि इस चुनाव के जरिए आपको भाजपा के हाथ तो मजबूत करना ही है, लगे हाथ इस मामा को आशीर्वाद भी देना। कांग्रेस पर तंज कसा- एक दिल के टुकड़े हुए हजार, एक इधर गिरा एक उधर गिरा।