भोपाल। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में श्रम विभाग ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रभारी संचालक और उपसंचालक भोपाल एपी सिंह को निलंबित कर दिया है। 6 फरवरी को हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट को लेकर श्रम विभाग की जांच रिपोर्ट विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल ने लौटा दी है। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है।
उपसंचालक भोपाल एपी सिंह को जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाने पर निलंबित किया गया है। वहीं, हरदा ब्लास्ट मामले में सस्पेंड निरीक्षक नवीन कुमार बरवा के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी गई है। बरवा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि कल ही श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान विस्फोट मामले की फाइल वापस करने की बात कही थी। उनका कहना कि इसमें श्रम विभाग की लापरवाही साफ दिखाई देती है। फैक्ट्री के श्रमिकों की सही संख्या ही विभाग के पास नहीं थी, कैसे सही रिपोर्ट बनेगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी भी जताई। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की है।