जैन पर आरोप है कि पाड्याखेड़ी में पत्नी के नाम खरीदी 15 बीघा जमीन के पास नाला दर्शा कर उसके आसपास सरकारी राशि का उपयोग कर दीवार बना दी। इससे सरकार को एक करोड़ 52 लाख रुपए चुकाने पड़े। इसी मामले में 44 लाख रुपए और मंजूर करवा लिए। पारस जैन पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है।
विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बताया बासी फल
पूर्व सीएम कमलनाथ को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बासी फल बताया है। कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा- उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं।
विजयवर्गीय मंगलवार को छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। उन्होंने कहा- भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ भाजपा में आना भी चाहें, तो उनके लिए दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कहा कि हम कमलनाथ जी को क्यों लेंगे? आदमी बाजार में जाएगा, तो ताजा फल
लेगा कि बासा फल?
घूस लेते पकड़े गए छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सस्पेंड होंगे
छिंदवाड़ा के राजा रघुनाथ शाह विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलसचिव मेघराज निनामा निलंबित होंगे। इसके संकेत उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए हैं। मंगलवार को जबलपुर पहुंचे मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकायुक्त पुलिस तो अपनी कार्रवाई कर ही रही है, लेकिन विभाग भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
रविवार को जबलपुर लोकायुक्त ने कुलसचिव निनामा को 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उन्होंने एक कॉलेज संचालक से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।