भोपाल। मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के पेंडिंग आठ प्रतिशत महंगाई भत्ते पर कोई चर्चा नहीं की गई। कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान मंत्री विजयवर्गीय से इस मामले में चर्चा किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है क्योंकि यह एजेंडे में ही नहीं था।
दूसरी ओर महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने के बाद अब जो स्थिति बन रही है उसके मुताबिक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने पर इसे चुनाव आयोग की अनुमति के बिना दिया नहीं जा सकेगा। फिर विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति बन जाएगी कि पहले तबके सीएम शिवराज ने पहले भत्ता राशि देने का एनाउंस नहीं किया और जब वोटिंग का समय आया तो आयोग से परमिशन मांगी और आयोग ने मतदान होने तक रोक दिया।
केबिनेट में लिए गए फैसले-
विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों की स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया है। ये समिति इन छात्रावासों का स्तर ठीक हो और वहां अच्छी गतिविथिया चलें। छात्रों को अच्छा माहौल मिले इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में मंत्री विजय शाह, निर्मला भूरिया और दिलीप अहिरवार को सदस्य बनाया गया है। ये तीनों अनुसूचिच जाति और जनजाति के छात्रावासों का अध्ययन कर वहां क्या अच्छा हो सकता है इसके सुझाब देगी।
चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनेगा
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद अब चित्रकूट में भी लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। इसलिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनेगा। इसके लिए पदों का सृजन किया जाएगा। शुरुआत में कलेक्टर को 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
14 साल बाद पुल बनाने राशि मंजूर
मुरैना जिले में अंबाह मार्ग पर एक उच्च स्तरीय पुल 2012 से लंबित था। इस पुल के निर्माण को घडिय़ाल परियोजना के कारण अनुमति नहीं मिल रही थी। अब यह अनुमति मिल गई है। इसके बाद अब इसके लिए 157 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
धार्मिक स्थलों पर बनेंगे रोपवे
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम में धार्मिक स्थलों पर रोपवे बनाए जाने की योजना है। इसके लिए केंद्र सरकार फंड देती है। इसके लिए रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर उज्जैन, विक्टोरिया माता मंदिर से सेठानीपुरा सागर, एंपायर सेंटर से गुरुद्वारा बाया रामपुर चौक जबलपुर, सिविक सेंटर बल्देव बाग बाया मालवीय चौक के लिए कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।
अन्य फैसले
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अब सातवें वेतनमान के हिसाब से पेंशन मिलेगी
आदिवासी बसाहटों को मुख्य सडक़ मार्ग से जोडऩे के लिए नई सडक़ बनाई जाएगी।
केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 24000 करोड रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति
किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए हाइड्रो पावर के साथ सोलर पंप योजना के माध्यम से काम किया जाएगा।