भोपाल । भाजपा के राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे सीधी से लोकसभा का टिकट चाहते थे, नहीं मिलने पर नाराज होकर इस्तीफा दिया है। पता चला है कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दी है। बताया जाता है कि उनका राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। उन्हें न तो राज्यसभा भेजा गया और ना ही लोकसभा का टिकट दिया गया।