भोपाल। क्या प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा इस बार खजुराहो के बजाय भोपाल से चुनाव लड़ेंगे..? असल में आज सुबह से प्रदेश भाजपा कार्यालय में भोपाल लोकसभा सीट को लेकर रायशुमारी हुई और इस रायशुमारी में खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम भोपाल से आया है। वीडी शर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, शैलेन्द्र शर्मा, आलोक संजर, मौजूदा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़ के नाम भी कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी में दिए हैं।
अधिकांश सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है। बाकी सीटों पर आज दोपहर तक रायशुमारी हो जाएगी। भोपाल लोकसभा सीट को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज रायशुमारी हुई। आज सुबह 10 बजे एमपी के विधायकों और सांसदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। 11 बजे लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद शाम 4 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी।
हर पदाधिकारी से लिखित में पूछे तीन दावेदारों के नाम
सोमवार को हुई रायशुमारी के दौरान प्रदेश से भेजे गए नेताओं ने स्थानीय पदाधिकारियों, विधायकों सहित अपेक्षित कार्यकर्ताओं को एक फॉर्मेट दिया, जिसमें लोकसभा सीट के लिए संभावित तीन दावेदारों के नाम लिखकर मांगे गए। इसमें खुद का नाम छोड़कर अन्य किसी का नाम लिखना था। आज इन सभी नामों की पर्चियां निकालकर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा।
कल दिल्ली में होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसमें प्रदेश चुनाव समिति से तैयार किए गए उम्मीदवारों के नामों के पैनल को रखा जाएगा। संभावना है कि इसी बैठक में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे।
खराब मौसम के चलते सिंधिया का प्लेन भोपाल में नहीं हो पाया लैंड
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। उनका विमान भोपाल पहुंच गया लेकिन खराब मौसम के चलते उनके विमान को भोपाल में उतरने की परमिशन नहीं मिली। सिंधिया के करीबियों ने बताया कि दस मिनट तक हवा में रहने के बाद जब विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिली तो वे वापस दिल्ली लौट गए हैं।