भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश की बाकी बची 18 सीटों पर चेहरे तय हो जाएंगे। कांग्रेस हेड क्वार्टर में होने वाली बैठक में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।
बीजेपी के राम मंदिर कार्ड के सामने कांग्रेस मजबूती से चुनाव लडऩे के लिए विधायकों को चुनाव में उतार सकती है। मुरैना लोकसभा से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, दमोह सीट से बड़ा मलहरा विधायक रामसिया भारती, विदिशा से सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल, जबलपुर से लखन घनघोरिया, शहडोल से पुष्प राजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को, मंदसौर में विधायक विपिन जैन को उतारा जा सकता है।
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आलाकमान एमपी के सीनियर लीडर्स को चुनाव लड़ाने को कह रहा है। लेकिन कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम नेता चुनाव लडऩे के लिए राजी नहीं हैं। ऐसे में अब कांग्रेस युवाओं पर दांव लगा सकती है। बीजेपी ने एमपी की 29 में से 6 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिए हैं। पहली सूची में चार और दूसरी लिस्ट में दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। अब कांग्रेस के सामने जिताऊ महिलाओं का चयन करना चुनौती बन रहा है। बालाघाट, रीवा, और दमोह सीट पर ही मजबूत महिला उम्मीदवार मिले हैं। बीजेपी के महिला आरक्षण बिल और 6 महिला उम्मीदवारों के सामने कांग्रेस को बराबरी से महिलाओं को उतारने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
जो नाम सामने आए हैं, उनमें मुरैना से पंकज उपाध्याय, सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार, इंदौर से अक्षय कांति बम, स्वप्निल कोठारी, खंड़वा से सुरेन्द्र सिंह शेरा, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह, रामचंद्र दांगी, चंदर सिंह सोंधिया, उज्जैन से महेश परमार, विदिशा से देवेन्द्र पटेल, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, जीपी माली, होशंगाबाद से संजय शर्मा, मनीष राय, बालाघाट से हिना कांवरे, गुना से वीरेन्द्र रघुवंशी, राव यादवेन्द्र सिंह यादव, ग्वालियर से लाखन सिंह यादव, प्रवीण पाठक, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, जबलपुर से दिनेश यादव व लखन घनघोरिया, दमोह से रंजीता गौरव पटेल, रामसिया भारती, तरवर सिंह लोधी, रीवा से नीलम अभय मिश्रा, अजय मिश्रा बाबा, शहडोल से फुन्देलाल सिंह मार्को, सागर से प्रभु सिंह ठाकुर, गुड्डू राजा बुन्देला, मंदसौर से नंदकिशोर पटेल, विपिन जैन, डीपी धाकड़ के नाम पर विचार किया जा रहा है।
—-